Reasoning Direction  Mock Practice Set 3

प्रश्न.1 अरूण सुबह सडक पर खडा है और वह पाता है कि उसकी परछाई उसके पीछे बन रही है । अरूण के दाहिने आरे की दिशा क्‍या होगी ?

प्रश्न.2 यदि पौने तीन बजे मिनट की सूई दक्षिण-पूर्ण दिशा मे है तो घण्‍टे की सूई..........दिशा की और होगी ?

प्रश्न.3 एक व्यक्ति 4 किमी पूर्व दिशा में चलकर बायें मुड़ता है और 4 किमी चलता है। वह पुन: बायें मुड़कर 4 किमी चलता है। तद्नुसार, वह किस दिशा की ओर उन्मुख है? ?

प्रश्न.4 आलोक पूर्व की और 30 मीटर चला और फिर दाहिनी और मुड गया तथा 40 मीटर चला वह अपने प्रारम्भिक स्‍थान से किस दिशा मे है ? A B C D

प्रश्न.5 शोभा का मुख पूरब दिशा की ओर था। वह 20 मीटर चलती है। बायीं ओर मुड़ने के बाद वह 15 मीटर चलती है, फिर दायीं ओर मुड़ने के बाद वह 25 मीटर चलती है। अंत में वह दायीं ओर मुड़ती है और 15 मीटर और चलती है। वह अपने प्रारंभिक बिन्दु से कितनी दूरी पर है?

प्रश्न.6 मैं दक्षिण दिशा की ओर मुख करके खड़ा हूँ। मैं दायीं ओर मुड़ा और 20 मीटर चला। पुनः मैं दायीं ओर मुड़ा और 10 मीटर चला, फिर मैं बायीं ओर मुड़ा और 10 मीटर चला, उसके बाद दायीं ओर मुड़कर 20 मीटर चला। अंत में मैं दायीं ओर मुड़ा और 60 मीटर चला। प्रारंभिक बिन्दु से मैं अब किस दिशा में हूँ?

प्रश्न.7 अनुज इस प्रकार चलना प्रारंभ करता है कि उसका पीठ सूर्य की ओर है। कुछ समय बाद वह बायीं ओर मुड़ने के बाद दायीं ओर मुड़ता है और फिर पुनः बायीं ओर मुड़ता है। अब वह किस दिशा की ओर जा रहा है?

प्रश्न.8 यदि मैं उत्तर की ओर अपना दायां हाथ फैलाकर खड़ा हूँ, तो यह बताओ कि मेरी पीठ किस दिशा में है ?

प्रश्न.9 यदि दर्पण में घड़ी का प्रतिबिम्ब में 4:10 दिखाई देता है तो सही समय क्या होगा ?

प्रश्न.10 एक घडी में केवल 3,6,9 और 12 के स्थान पर बिंदु लगे है उस घडी को दर्पण के सामने उल्टा रखा गया है एक व्यक्ति को घडी के प्रतिबिम्ब में 7.50 जैसा समय दिखाई दे रहा है तो घडी में वास्तविक समय क्या है ?

परिणाम
0 सही उत्तर 0 गलत उत्तर 10 कितने उत्तर का जवाब नहीं दिया

0/10




Contribution By Arjun Soni Sir


Question Contribution By Arjun Soni Sir